रेल प्रबंधक को दो मांगों के लिए सौंपा ज्ञापन, जल्द कार्रवाई का मिला आश्वासन : अजय कुमार

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
भीम आर्मी बोकारो महानगर के अध्यक्ष मान्यवर अजय कुमार जी ने अपने साथियों के साथ क्षेत्रीय रेल प्रबंधक, बोकारो से मिलकर नव वर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिए। रेलवे कॉलोनी एंव इसके आस पास के बच्चों को केन्द्रीय विद्यालय नम्बर 3, मे पढ़ने जाने के लिए स्टेशन रोड होकर जाना पड़ता है, जिससे बच्चों में हमेशा दुर्घटना होने की संभावना बना रहता है। इसके लिए क्षेत्रीय रेल प्रबंधक महोदय बोकारो को एक ज्ञापन भी सौंपा गया जिसमे केंद्रीय विद्यालय नम्बर 3, में पढ़ने जाने वाले बच्चों जैसे रेलवे कॉलोनी, बालीडीह,कुमीर्डीह, बियाडा के बच्चों के लिए टेंपल कॉलोनी होकर विद्यालय का रास्ता चालु करने के लिए दिया गया।

और दूसरा रेलवे कॉलोनी क्षेत्र मे संविधान निमार्ता भारत रत्न डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की आदमकद प्रतिमा भी लगाने का प्रबंधक महोदय से आग्रह किया गया। प्रबंधक महोदय ने इस विषय पर अपनी सहमति जताई और शीघ्र ही पहल करने का आश्वासन भी दिय। इस मौके पर हमारे साथी एडवोकेट नरेश महतो, सुनील कुमार, जितेन्द्र कुमार, युवराज, आशित मांझी आदि शामिल थे।

Share This Article