सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में जिला परिवहन मोटरयान विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक कार्यालय प्रकोष्ठ में संपन्न हुई, जिसमें विभागीय कार्यों की समीक्षा, परिवहन सेवाओं की गुणवत्ता, एवं नागरिकों को सुविधाजनक सेवा उपलब्ध कराने के उपायों पर चर्चा की गई। बैठक में विभागीय कार्यों की प्रगति का जायजा लिया गया और प्राप्त लक्ष्यों के मुकाबले अब तक की उपलब्धियों पर चर्चा की गई।
उपायुक्त ने विभागीय पदाधिकारियों को निर्देश दिए निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए। हिट एंड रन मामलों की जानकारी ली और उनके निष्पादन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मामलों में तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित करें और पीड़ित परिवारों को शीघ्र सहायता प्रदान करें। मौके पर परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी, मोटर यान निरीक्षक विमल किशोर सिंह, अभिषेक सिंह व अन्य उपस्थित थे।