सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज । उपायुक्त हेमंत सती की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, पशुपालन विभाग, मत्स्य विभाग, उधान विभाग, भूमि संरक्षण, लघु सिंचाई, जेएसएलपीएस, मनरेगा की अभिसरण की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में पिछले बैठक में दिए गए निदेर्शों के आलोक में कार्यों के विषय में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विभागों द्वारा दिए गए टारगेट एवं उनके अनुसरण किये जा रहे विषय की जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त ने कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, भूमि संरक्षण विभाग, जिला उद्यान, गव्य विकास, मनरेगा, लघु सिंचाई, जेएसएलपीएस, मत्स्य विभाग की कार्य योजनाओं की विस्तृत जानकारी ली एवं योजनाओं के क्रियान्वय हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए मौके पर उप विकास आयुक्त सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का, जिला सहकारिता पदाधिकारी महादेव मुर्मू, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ हरिशंकर झा, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल कुमार गुप्ता, जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार विन्हा अन्य उपस्थित थे।