City Post Live
NEWS 24x7

पटना में बनेंगे तीन फाइव स्टार होटल,शापिंग कॉम्प्लेक्स की भी व्यवस्था.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : रांची जैसे शहर में कई पांच सितारा होते हैं लेकिन बिहार में आजतक एक भी पांच सितारा होटल नहीं बन सका है.अब सरकार पटना में तीन पांच सितारा होटल खोलने की तैयारी में जोरशोर से जुट गई है. राजधानी में पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मोड पर तीन नए पांच सितारा (फाइव स्टार) होटलों का निर्माण किया जाएगा. तीनों पांच सितारा होटलों में करीब 450 कमरे बनाए जाएंगे.इनमें पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर बनने वाले होटल में कम से कम 100 कमरे होंगे. बांकीपुर बस स्टैंड की जमीन और सुल्तान पैलेस परिसर में 150-150 की क्षमता वाले पांच सितारा होटल विकसित किए जाएंगे.

होटल पाटलिपुत्र अशोक और बांकीपुर बस स्टैंड परिसर में वर्तमान संरचना को हटाकर होटल का निर्माण होगा वहीं सुल्तान पैलेस में पुराने भवन को ही हेरिटेज होटल का स्वरूप दिया जाएगा.यहां शेष बचे भू-खंड पर चार सितारा होटलों का निर्माण वैकल्पिक रहेगा. राज्य कैबिनेट की स्वीकृति के बाद पर्यटन विभाग ने राजधानी में बनने वाले तीनों पांच सितारा होटलों के निर्माण एवं संचालन को लेकर संकल्प जारी कर दिया है.होटल निर्माण वाली तीनों भू-खंडों का इस्तेमाल मिश्रित उपयोग के लिए किया जा सकेगा. इसमें होटलों के साथ रिटेल सेक्टर के लिए शापिंग कॉम्प्लेक्स की भी व्यवस्था होगी. होटल निर्माण के लिए पाटलिपुत्र अशोक में 60 प्रतिशत जबकि बांकीपुर और सुल्तान पैलेस में 50 प्रतिशत भूमि कवरेज का उपयोग किया जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.