चांद पर बिहार के अधिकारी ने खरीदी 2 एकड़ जमीन.
चंद्रयान-3 की सफलता के बाद इस अफसर ने,, चुकाए इतने यूरो
सिटी पोस्ट लाइव : चंद्रयान-3 की सफलता के बाद अब चाँद पर जमीन खरीदने की होड़ मच गई है.कई कम्पनियाँ ऑनलाइन जमीन बेच रही हैं. भागलपुर के बिजली विभाग में एडीओ के पद पर कार्यरत रविंदर कुमार ने चांद पर जमीन खरीद ली है. रविन्द्र कुमार ने बताया कि मुझे मैगजीन और पेपर पढ़ने का शौक था. तभी मैंने कई एक्टर के बारे में पढ़ा था. सुशांत सिंह राजपूत ने भी चांद पर जमीन खरीदी थी. जिसके बाद हमेशा से मन में ये उत्सुकता रहती थी. जब चंद्रयान 2 चांद पर भेजा जा रहा था तब भी वहां जमीन खरीदने की सोची थी, लेकिन उस समय मैं नहीं खरीद पाया. जब चंद्रयान 3 चांद पर उतरा तो मन में खुशी हुई. 23 अगस्त को चंद्रयान उतरा और 25 अगस्त को जमीन खरीद ली.
दरअसल चंद्रयान-3 की सफलता के बाद लोगों को लगाने लगा है कि चाँद पर जीवन जीना भी सम्भव होगा.इसी उम्मीद से भागलपुर के रविंदर कुमार ने अपनी पत्नी जुली व बेटी मानवी के नाम से चाँद पर दो एकड़ जमीन खरीदी है.दो एकड़ जमीन के लिए उन्होंने 24 यूरो चुकाए हैं, जो भारतीय रुपए के अनुसार 2158 रुपए होते हैं. उन्होंने लूनर लेंड. कॉम से जमीन खरीदी है. उन्होंने बताया कि जब खरीदने लगा तो कई वेबसाइट भी मिले, लेकिन अंत में इस वेबसाइट से खरीदा. रविंदर 2004 से बिजली विभाग में हैं, लेकिन 2019 से एडीओ के पद पर कार्यरत हैं.
Comments are closed.