सिटी पोस्ट लाइव
शिवहर। जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां पुल तो बना दिया गया, लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए सड़क ही नहीं है। खेतों के बीच अचानक खड़ा यह पुल देखकर ऐसा लगता है जैसे यहां पुल की खेती हो रही हो। पिपराही इलाके में बेलवा-नरकटिया गांव से देवापुर तक बनने वाली एसएच-54 सड़क का निर्माण अधूरा पड़ा है।

कई स्थानों पर पुल तैयार हैं, लेकिन उनसे जुड़ने वाली सड़क का कोई अता-पता नहीं। इन पुलों तक पहुंचने का न तो कोई रास्ता है और न ही चढ़ने-उतरने की सुविधा। प्रखंड क्षेत्र में कई जगहों पर ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। बागमती कार्यपालक अभियंता विनय कुमार का कहना है कि यह सड़क उनके विभाग के अधीन नहीं आती। जहां सड़क प्रस्तावित थी, वहीं पुल बनाए गए हैं, लेकिन उनके विभाग से इसकी पुष्टि संभव नहीं है। यह पूरा मामला स्टेट हाईवे 54 से जुड़ा हुआ है।