सेवानिवृत कर्मियों को बेवजह परेशान कर रहा बोकारो प्रबंधन : रणधीर

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ की बैठक आवासीय कार्यालय सेक्टर 9 में हुई बैठक को संबोधित करते हुए संघ के महामंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि कुछ दलाल यूनियन के लोग बोकारो प्रबंधन की चापलूसता कर रहे हैं लाइसेंस धारी को बेवजह गुमराह कर रहे हैं 1000 किराया की मांग बिल्कुल नाजायज है अगर उनकी मनसा साफ है तो रिम्स की जो मांग है सभी लाइसेंस के आवासों को लीज किया जाए इस मांग पर अपनी एक जूटता प्रदर्शित करें अन्यथा सेवानिवृत्त कर्मियों को गुमराह करने की प्रयास न करें बोकारो प्रबंधन ऐसे ही सेवानिवृत्त कर्मियों को शोषण कर रही है।

ऐसे में प्रबंधन की दलालता करते हुए सेवानिवृत कर्मी लाइसेंस धारी को परेशान ना करें अगर मनसा साफ है तो लीज की मांग रखें अन्यथा उनको गुमराह करके वसूली करने का काम ना करें राष्ट्रवादी इस्पात मजदूर संघ शीघ्र ही बोकारो प्रबंधन की काली मानसिकता के खिलाफ बिजली काटने के खिलाफ उग्र आंदोलन की आगाज करती है आने वाले समय में बोकारो प्रबंधन के लिए लीज की मांग को लेकर आंदोलन के लिए रिम्स तैयार करेगी सेवानिवृत्त कर्मियों से आग्रह है।

लाइसेंस धारी से आग्रह है कि दलालों के साथ जो बीएसएल की चापलूसी करते हैं उनके साथ अपनी सामर्थ्यता और एकता ना रखें इस बैठक में मुख्य रूप से केपी सिंह, ओलेटली ,रामेश्वर बैठा, कामेश्वर बैठा ,दिन दलाल उपाध्याय ,रामनारायण शाह रामनारायण शर्मा, जय तिवारी ,न पांडे आदि के अलावे सैकड़ो की संख्या में सेवानिवृत कर्मी और लाइसेंस धारी उपस्थित थे।

Share This Article