सिटी पोस्ट लाइव
चैनपुर। चैनपुर मुख्यालय स्थित बैंकऑफ इंडिया में खाताधारकों को केवाईसी और पैसा निकासी में परेशानी हो रही है। खाताधारकों ने बताया कि दो से तीन महीने तक में भी केवाईसी नहीं हो रहा है, जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा कि वे दूर दराज गांवों से भाड़ा लगाकर बैंक आते हैं, लेकिन उनका काम नहीं होता है। कई बुजुर्ग खाता धारक भी बैंक का चक्कर लगा लगाकर परेशान हो रहे हैं।खाताधारकों ने कहा कि पैसा निकासी में भी काफी परेशानी होती है।
उन्होंने बताया कि घंटों लाइन लगने के बाद भी जरूरी भर पैसा नहीं मिल पाता है। 10000 का विड्रोल भरने पर भी उन्हें 2000 और 3000 ही दिया जा रहा है। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है।जिप सदस्य मेरी लकड़ा ने खाताधारकों की समस्या को सुना और बैंक पहुंचकर शाखा प्रबंधक से मिलने की कोशिश की। हालांकि, शाखा प्रबंधक उस दिन बैंक में नहीं थे, लेकिन बैंक के अन्य कर्मचारियों ने समस्या की जानकारी ली और बताया कि सिस्टम में प्रॉब्लम होने के कारण समस्या हो रही है, जिसे सुधार किया जा रहा है।
जिप सदस्य ने खाताधारकों को हो रही परेशानी का जल्द समाधान करने को कहा और बैंक कर्मियों से कहा कि वे लोगों की समस्या को समझें और उन्हें बेवजह परेशान न करें। उन्होंने कहा कि कई बुजुर्ग खाता धारक दूर दराज गांवों से आॅटो में भाड़ा देकर बैंक में अपना काम करने के लिए आते हैं और उनका काम नहीं होने से उन्हें बार-बार बैंक आने में काफी परेशानी हो रही है।