झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन के 12वें राज्य सम्मेलन ने मजदूर एकता और संघर्ष का दिया संदेश

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
साम्राज्यवादी पूंजी-कॉरपोरेट हिंदुत्व,घोर सांप्रदायिकतावाद और घृणा कि राजनीति के विरुद्ध श्रम शक्ति एक हो”के उद्घोषणा के साथ झारखंड क्रांतिकारी मजदूर यूनियन का 12 वां राज्य सम्मेलन बिरसा सेवा आश्रम, बोकारो स्टील सिटी में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में केरला से श्री कुमार, दिल्ली से अशोक चौधरी, उत्तरप्रदेश से रमा मलिक, बिहार से ध्रुव नारायण,असम से भूतपूर्व विधायक चंद्रकांत कलिका, त्रिपुरा से नारायण पटवारी, पश्चिम बंगाल से अलीक चक्रवर्ती, महाराष्ट्र से जीवा कुमार, जमशेदपुर से एस.के.घोषाल आदि यूनियन नेता अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

सम्मेलन में यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि.,हिंदुस्तान कॉपर लि. रुंगटा स्टील एण्ड माइन्स,टाटा स्टील प्लांट, इफ्को पाउडर कम्पनी लि., भवन निर्माण, अलकास्ट कम्पनी रांची, बोकारो स्टील प्लांट,बी.पी.एस.सी.एल.बोकारो, मनरेगा चंदनकियारी एवं अन्य राज्य के कोने-कोने से जे.के.एम.यू.के हर शाखा के प्रतिनिधि शामिल हुए । जे.के.एम.यू.के 12 वां राज्य सम्मेलन में यूनियन के महामंत्री डी.सी.गोहाईं ने वर्तमान परिस्थितियों का मूल्यांकन के साथ राजनीतिक एवं सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के बढ़ते वित्तीय- करण के माध्यम से उत्पादक अर्थव्यवस्था को कमजोर किया जा रहा है।

एवं भूमि और अन्य प्राकृत संसाधनों पर कंपनियों का कब्जा और विनियोजन से हो रही आक्रामकता और नई उदार निति के कारण श्रम कानूनों को बदल दिया गया, जो आज मजदूर वर्ग के सामने बड़ी चुनौती बन कर खड़ी है। आज जरूरत है कि देश के तमाम क्रांतिकारी मजदूर वर्ग के संघर्ष को एकताबद्ध कर ठेका मजदूरों को नियमित करने, सामूहिक सौदेबाजी के समझौतों में नई पैनापन लाने,नव औद्योगिक क्षेत्रों में आंदोलन बढ़ाने की पहल को अंजाम देना होगा। सम्मेलन में सर्व सम्मति से राज्य कोने-कोने से आये प्रतिनिधि द्वारा वर्ष 2025-2026 के लिए एक राज्य समिति की गठन हुई।

अध्यक्ष:- कॉम फुदन मुर्मू उपाध्यक्ष:- सतुआ हेम्ब्रम, बसंत कुमार टोपनो, बिरेन महतो, दिलीप सोरेन, राकेश रंजन महासचिव: कॉम डी सी गोहाई संयुक्त महासचिव:- कॉम सागर बेसरा सचिव, कॉम बाबूलाल मुर्मू , कॉम बुधराई हेम्ब्रम 3. कॉम करम मुंडा सह-सचिव, कॉम बीर बहादुर प्रसाद, कॉम अनिल सिंह, कॉम ओराम मार्डी कोषाध्यक्ष कॉम लखन चौधरी कार्यकारिणी सदस्य: कॉम राजन महतो, कॉम बिजुली देवी, कॉम पंकज कुमार, कॉम धानीराम सोरेन ,कॉम, आकाश मुर्मू, कॉम गुडरा टुडू, कॉम सुशील हेम्ब्रम,कॉममहेंद्र रविदास, कॉम शम्भ सदय, कॉम दासो मुर्मू 1/2 , कॉम पुष्पा देवी, कॉम लक्ष्मी रजवार कॉम गजो साह है ।

Share This Article