10 दिवसीय इस्पात आंचल स्वदेशी मेला का हुआ शुभारंभ

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
स्वदेशी वस्तु एक आरंभ है देश को महान बनाने का। स्वदेशी मेला अपने आप में यह विशिष्ट मिला है। जो राष्ट्र को प्रति लोगों में जागृति की भावना लाती है। उपरोक्त कहना है स्वदेशी जागरण मंच के पूर्व राष्ट्रीय संयोजक एवं अर्थ चिंतक अरुण ओझा का वह यहां के सेक्टर 4 स्थित मजदूर मैदान में मंच द्वारा आयोजित 10 दिवसीय स्वदेशी मेला के उद्घाटन में बतौर मुख्य वक्ता बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि देशभर में सबसे ज्यादा प्रदेशों में मेला लगाए जा रहे हैं।

जिसमें 50 प्रदेशों में मेला लग चुके है। श्री ओझा ने कहा कि ट्रंप के जीतने का मुख्य कारण उनका दिया हुआ नारा मेगा है। मेक अमेरिका ग्रेट अमेरिका के नारे ने ट्रंप को जिताया है। विश्व व्यापार संगठन हमारे देश में पूंजी लाना चाहते है परंतु श्रमिक नहीं लेना चाहते। वहीं मुख्य अतिथि बोकारो इस्पात संयंत्र के निदेशक कार्मिक एवं प्रशासनिक श्रीमती राजश्री बनर्जी ने कहा कि इस मेले से पूरे भारत का दर्शन करने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह मेला स्वावलंबन व सशक्तिकरण का प्रतीक है। जबकि विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक वीरांची नारायण ने कहा कि यह स्वदेशी मेला नहीं वरन स्वदेशी क्रांति है।

यह क्रांति का दिया जिस दिन बुझा उस दिन देश गर्त में चली जाएगी । उन्होंने कहा कि 2014 के बाद श्रर्देय ठेंगरी जी के प्रेरणा से स्वदेशी जागरण मंच ने चीनी वास्तु के बहिष्कार का जो आंदोलन चलाया वह आज साक्षात देखने को मिल रहा है। इसके पूर्व आगत अतिथियों ने सर्वप्रथम भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पर्जन कर मेले का शुभारंभ हुआ। अतिथियों का स्वागत मंच के कार्यकतार्ओं ने अंग वस्त्र देकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर संघचालक रंजीत बरनवाल ने किया संचालन अजय चौधरी ने किया । विषय प्रवेश मेला संयोजक ब्रिजेश कुमार सिंह ने किया। वही धन्यवाद ज्ञापन प्रमोद कुमार सिन्हा ने किया। वक्ता के रुप में क्षेत्रीय संयोजक अमरेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहे।

Share This Article