City Post Live
NEWS 24x7

जेपी की क्रांति ने गिरा दी थी इंदिरा सरकार.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : संपूर्ण क्रांति के नायक जयप्रकाश नारायण का जन्म 11 अक्टूबर 1902 को बिहार के सिताब दियारा में हुआ था. जयप्रकाश नारायण, जिन्हें जेपी या लोकनायक के नाम से भी जाना जाता है.जेपी भारतीय स्वतंत्रता सेनानी, विचारक, समाजवादी और राजनीतिक नेता थे.उन्हें 1970 के दशक के मध्य में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के शासन के खिलाफ जन आंदोलन का नेतृत्व करने के लिए खास तौर पर याद किया जाता है.इस आंदोलन को जेपी आंदोलन के नाम से जाना जाता है, जिसने लालू प्रसाद यादव, शरद यादव और नीतीश कुमार जैसे कई नेताओं को राजनीति में आगे बढ़ाया.एक तरह से कहा जाए तो इस आंदोलन से ही इन नेताओं की सियासत में पहचान मिली.

 

जेपी आंदोलन में उस समय के कई छात्र नेता शामिल हुए थे, जिनमें लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, मुलायाम सिंह और नीतीश कुमार प्रमुख थे.इस आंदोलन ने इन्हें छात्र नेता से राष्ट्रीय स्तर के नेता बना दिया.इसके अलावा मुलायम सिंह यादव, हुकुमदेव यादव, रविशंकर प्रसाद, विजय गोयल, आजम खान, रामविलास पासवान, रेवतीरमण सिह, केसी त्यागी, स्व अरुण जेटली, स्वर्गीय सुषमा स्वराज और बीजू पटनायक जैसे कई नेता जेपी आंदोलन से जुड़े थे, जो बाद में भारत के शीर्ष राजनीतिक पदों पर आसीन हुए.

 

आजाद भारत में सत्ता की दीवारों को हिला देने वालों में जयप्रकाश नारायण उर्फ जेपी का नाम सबसे पहले आता है. जेपी के आंदोलन से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी इतनी घबरा गई थीं कि उन्होंने 1975 में देश में आपातकाल लागू कर दिया था. जयप्रकाश नारायण आजादी की लड़ाई में पंडित जवाहरलाल नेहरू के बेहद करीबी साथी थे. वे एक दूरदर्शी राजनेता थे जो आधुनिक भारत की नब्ज समझते थे.1974 में जेपी ने भारत में व्याप्त जाति-भेद को मिटाने के लिए एक आंदोलन शुरू किया.इस दौरान उनके साथ लगभग 10 हजार लोगों ने अपना जनेऊ तोड़कर यह संकल्प लिया कि वे जाति प्रथा को नहीं मानेंगे.

 

लालू प्रसाद यादव जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व वाले आंदोलन का हिस्सा थे.वो इस आंदोलन के सबसे प्रमुख युवा चेहरों में से एक थे. 1977 में आपातकाल के बाद हुए आम चुनाव में उन्हें जनता पार्टी के टिकट पर छपरा से जीत मिली और 29 साल की उम्र में वो संसद पहुंचे.नीतीश कुमार का राजनीतिक सफर भी 1974 में जेपी आंदोलन से ही शुरू हुआ था.नीतीश कुमार 1974 में जनता पार्टी में शामिल हुए थे. बाद में समता पार्टी और जेडीयू में शामिल हो गए. इस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.