महिला मंडल ने लगातार पांच दिन की जरूरतमंदों की सेवा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
धनबाद प्रतिदिन की तरह आज भी समाज सेबी संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन द्वारा शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल धनबाद ( पीएमसीएच अस्पताल परिसर) में जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण किया। आज का भोजन का महत्व कुछ अलग था क्योंकि जलाराम मंदिर शास्त्री नगर की महिला मंडली ने पिछले पाँच दिन जरूरतमंदों के लिए भोजन सामग्री मुहैया कराया, इसके लिए संस्था ने इस नेक कार्य के लिए महिला मंडली को विशेष धन्यवाद दिया और पूर्ण विश्वास जताया कि इस तरह का जरूरतमंदों का सेवा महिला मंडली करते रहेंगे।

बता दें कि केयर एंड सर्व फाउंडेशन संस्था 16 अक्टूबर 2021 से जरूरतमंदों के बीच पीएमसीएच अस्पताल धनबाद में एक टाइम का भोजन प्रतिदिन का सेवा करते आ रहे हैं और साथ ही साथ संस्था ने प्रति वर्ष 40 बच्चों को उच्च शिक्षा में इंजीनियरिंग प्रवेश के लिए उर-40 कोचिंग क्लासेस चलाते हैं संस्था ने इसके अलावा भविष्य मे कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्य जैसे स्वास्थ्य, पर्यावरण एवं पेयजल क्षेत्र में कार्य करने का इरादा रखता है। आज का इस सेबा कार्य मे केयर एंड सर्व फाउंडेशन के सदस्यों रोबिन चटर्जी,रवि कौशल सिन्हा,अमित कुमार,मुन्ना खान और नील कमल खवास कड़ाके की ठंड होते हुए भी अपना सेवा दिए।

Share This Article