चौका आदारडीह में दो दिवसीय टुसू मेला का हुआ आयोजन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
ईचागढ़ ।
कुकड़ू प्रखंड क्षेत्र के चौका आदारडीह में मकर पर्व के अवसर पर दो दिवसीय टुसु मेला सह संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिप उपाध्यक्ष अशोक साव व ईचाडीह पंचायत के मुखिया चित्तरंजन सिंह मुंडा ने फीता काटकर किया। टुसु मेला के अंतिम दिन बंगला एल्बम के मशहूर सिंगर कुंदन कुमार एवं कनिका ने लोगों को अपने गानों से झमकर झूमाया।

जहां इनके साथ एक्टर शैलेन्द्र कुमार एवं ऋतू मेहता और उनकी टीम ने भी एक से बढ़कर एक बंगला गानों पर डांस किया। जहां दर्शकों ने इसका जमकर लुत्फ उठाया। हालांकि मेला मेला मेलाए टुसु कम देखा गया। मेला में पहुंचे टुसु को कमिटी के द्वारा पुरस्कृत भी किया। पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक साव ने कहा कि टुसु मेला हमारी संस्कृति है। इस संस्कृति को बचाए रखना जरूरी है। संस्कृति ही हमारी पहचान है। मौके पर प्रताप महतो, अरुण महतो, मंगल सिंह मुंडा, बासु गोप आदि उपस्थित थे।

Share This Article