करोना काल में किन्नरों के आशीर्वाद का हमारे ऊपर दिखा असर : मथुरा

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
देश की कोयला राजधानी धनबाद में इन दोनों किन्नरों का महाजुटान देखने को मिल रहा हैं। अगर माना जाय तो यह धनबाद जिला में एक ऐसा सम्मेलन हो रहा है जो की अन्य सम्मेलनों से अलग हटकर यह सम्मेलन देखा जा रहा है। सम्मेलन में हमारे भारत देश ही नहीं विदेश से भी कई किन्नर भाग ले रहे हैं । सोमवार को किन्नर समाज के द्वारा जन प्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। इस दौरान धनबाद सांसद ढुलू महतो भी अधिवेशन में पहुंचे और उन्हें भी किन्नरों ने सम्मानित किया।

किन्नरों की विशाल उपस्थिति से धन्य हो गया धनबाद : ढुल्लू

इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज हमारा धनबाद आपलोगों की उपस्थिति में धन्य हो गया । मुझे छम छम माता का आशीर्वाद बचपन से ही मिलता आया है । और मैं छम छम माता की बातों पर अमल करता हूं । आप लोग धनबाद को ऐसा आशीर्वाद दें जिससे धनबाद की चौमुखी विकास हो।टुंडी विधायक व झारखंड सरकार के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा को शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर मथुरा महतो ने कहा कि कोरोना काल के समय से ही किन्नरों का आशीर्वाद हमारे ऊपर बनी हुई है मैं किन्नरों के हर कार्यक्रम में शिरकत करता हूं और उनका आशीर्वाद लेता हूं । विधायक राज सिन्हा ने कहां की झारखंड के कोयला राजधानी धनबाद में आए किन्नरों को पूरा कोयलांचल स्वागत करता है और मुझे उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोगों के आशीर्वाद से हमारा धनबाद हमेशा चमकता रहेगा।

विधायक राज सिन्हा किन्नरों पर करेंगे पुष्प वर्षा: राज सिन्हा

श्री सिन्हा ने कहा कि कल किन्नरों का जो महा रैली धनबाद शहर में निकलेगी तो हमारे तरफ से पुष्प वर्षा और पेयजल की व्यवस्था किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष छम छम देवी नायक, आलव्या नायक,बबीता नायक,ज्योति नायक, जोधाबाई नायक,अरुणा नायक,लालन नायक,मुन्नी नायक,निर्मला किन्नर, श्वेता किन्नर आदि मौजूद थे।

Share This Article