डीएवी-6 में सड़क सुरक्षा हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो में सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित सड़क सुरक्षा हेतु विद्यालय में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा नौवीं व कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कक्षा नौवीं के विद्यार्थियों के लिए सड़क सुरक्षा से संबंधित ‘क्विज प्रतियोगिता’ तथा कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों के लिए’ स्लोगन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सभी सदन के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया।

क्विज प्रतियोगिता ‘में विवेकानंद सदन प्रथम, हंसराज सदन द्वितीय, स्थान तथा दयानन्द सदन तृतीय स्थान पर रहे। इस प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय की शिक्षिका मनीषा अश्विनी सहाय व आभा कुमारी तथा तकनीकी एक्सपर्ट श्याम भूषण श्रीवास्तव के सहयोग से हुआ। स्लोगन एवं ड्राइंग प्रतियोगिता में रिया कुमारी कक्षा 9 से श्रद्धानंद सदन से प्रथम, अनिका वेद विवेकानंद सदन से तथा हंसराज सदन से तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर बच्चों द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु प्रतिज्ञा ली गई।

विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने बच्चों को सड़क पार करते समय दी जाने वाली सावधानियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आज सड़क पर यातायात नियमों का पालन न करने का परिणाम यह होता है कि आज कहीं न कहीं सड़क हादसे हो जाते है। ये हमारी लापरवाही का नतीजा है ।

Share This Article