सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो व गिरीडीह सांसद चन्द्र प्रकाश चौधरी बाघमारा विधानसभा अंतर्गत दरिदा, सिंदवारटांड़ में जोहर स्थान पुनरुत्थान एवम भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ विधिगत पूजन कर संयुक्त रूप से फीता काटकर आदिवासी समाज को समर्पित किए,जहां आदिवासी समाज ने माननीय विधायक जी को आदिवासी समाज के प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया।
संपूर्ण आदिवासी समाज को संबोधित करते हुए माननीय विधायक जी कहे आज मैं अत्यंत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि आपके समाज द्वारा आदिवासी समाज के धर्म, संस्कृति के बहुलता को प्रशस्त करने हेतू जोहर जैसे पवित्र स्थान का भूमि पूजन कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ,हम सभी प्रयासरत हैं जितना जल्द से जल्द आदिवासी समाज के पवित्र जोहर स्थान का निर्माण कार्य प्रारंभ हो सकें। इसके उपरांत दरिदा के ग्रामीणों के जन समस्या से अवगत होकर तत्काल समाधान का दिशा निर्देश दिए। मौके पर आदिवासी समाज ने बाघमारा विधायक को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित व अभिनंदन किए।