सिटी पोस्ट लाइव
बरही । केसरवानी समाज के आगामी सम्मेलन की तैयारियों के लिए एक बैठक का आयोजन केसरवानी आश्रम, पटना रोड में किया गया। बैठक की अध्यक्षता बलराम केसरी ने की। इसमें निर्णय लिया गया कि 23 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाला केसरवानी सम्मेलन पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसके अलावा, सम्मेलन से पूर्व समाज के पदाधिकारियों के चुनाव 18 जनवरी 2025 को कराने का भी निर्णय लिया गया। बलराम केसरी (नगर अध्यक्ष), महेंद्र केसरी (महामंत्री), और काशी केसरी (कोषाध्यक्ष) ने आयोजन की योजना पर विस्तार से चर्चा की।
राजेश केसरी उर्फ मेवालाल को मीडिया प्रभारी एवं प्रशासनिक सहयोगी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में बड़ी संख्या में समाज के प्रमुख सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें भगवान केसरी, डॉ. कृष्ण केसरी, परमेश्वर केसरी, जगदीश साहू, रत्नेश्वर मास्टर, राजेश केसरी (पंचायत अध्यक्ष गया रोड), उमेश केसरी (पंचायत अध्यक्ष बरहीडीह), संतोष केसरी (पंचायत अध्यक्ष कोनरा), लखन केसरी (हजारीबाग रोड पंचायत अध्यक्ष), और अन्य गणमान्य शामिल थे। मुख्य अतिथि के रूप में भगवान केसरी (पूर्व प्रदेश महामंत्री, झारखंड), महेंद्र केसरी (पूर्व संगठन मंत्री), जगन्नाथ प्रसाद केसरी, बाल गोविंद केसरी, ओमप्रकाश केसरी, महादेव प्रसाद केसरी, गणेश प्रसाद केसरी, संतोष केसरी शामिल हुए।
बैठक के दौरान सभी ने सर्वसम्मति से सम्मेलन को सफल बनाने की प्रतिबद्धता जताई और समाज की एकता और उन्नति के लिए कार्य करने का संकल्प लिया। सम्मेलन में समाज के प्रमुख विषयों पर चर्चा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। पदाधिकारियों के चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। केसरवानी समाज के इस आयोजन से क्षेत्र में समाजिक एकता और जागरूकता को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।