City Post Live
NEWS 24x7

नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल करने वाले जानलेवा स्कैम.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

 सिटी पोस्ट लाइव :  भारतीयों को नग्न तस्वीरों से ब्लैकमेल करने वाले जानलेवा स्कैम का सिटी पोस्ट लाइव  ने पर्दाफ़ाश किया है. video call के जरिये  लोगों को जाल में फँसाने और बेइज्ज़त करके ब्लैकमेल करने का स्कैम चल रहा है.एक लड़की या लड़का आपको video call करेगा या करेगी.लड़की तुरत अपना कपड़ा उतारने लगेगी.आपको बाथरूम में जाने के लिए बोलेगी.फिर अपने सारे कपडे उतारकर वो आपको अपना कपड़ा उतरने के लिए बोलेगी.जैसे ही आप अपना कपड़ा उतारेगें आप उसकी जाल में फंस जायेगें.

कुछ देर बात आपको एक कॉल आएगा.कॉल करनेवाले के डीपी में किसी चर्चित पुलिस अधिकारी की वर्दी में तस्वीर होगी.वह खुद को सीबीआई का officer बतायेगा और बोलेगा कि तुमने एक लड़की को परेशान  किया है.उसका नंगा फोटो video बनाया है.अब तुम्हारे ऊपर केस होने जा रहा है.सामने वाला जैसे ही डरेगा, वो और हावी हो जाएगा.गालियाँ देगा, और डराएगा, धमकाएगा.जब आप माफ़ी मागेंगें तो वह केस मैनेज करने के नाम पर ऑनलाइन 4000 से 5000 हजार रूपये की मांग करेगा.जैसे ही आप ये पेमेंट दे देगें, पूरा गिरोह आपके पीछे पड़ जाएगा.आपकी नंगी तस्वीर viral कर देने की धमकी देकर लाखों रूपये की मांग करेगा.

अगर आप पैसे देने से इंकार करेगें तो फिर एक फोन आएगा.फोन करनेवाला अपने आपको यू टूबर बताकर आपकी नंगी तस्वीर video अपलोड कर देने की धमकी देगा.वह धमकाएगा-10 मिनट में पैसे नहीं भेजे तो आपका video youtube पर अपलोड हो जाएगा.एक तरफ सीबीआई के दफ्तर से फोन दूसरी तरफ यूटूबर की धामी से डर कर लोग पेमेंट कर देते हैं.कई ऐसे लोग हैं जिनसे ये गिरोह लाखों रूपये वसूल कर चूका है.जो लोग इस रैकेट में फंस जाते हैं, पुलिस के पास लोकलाज के डर से नहीं जाते.इसका पूरा फायदा ये गिरोह उठाता है.सिटी पोस्ट लाइव अपनी पड़ताल के दौरान इस नतीजे पर पहुंची है कि अगर आप नहीं डरे तो आपका कुछ नहीं बिगड़ेगा.लेकिन एकबार आपने पेमेंट दे दिया तो गिरोह ज्यादा से ज्यादा वसूली के लिए आपके पीछे पड़ जाएगा.

यह रैकेट पुरे देश भर में चल रहा है.लाखों लोग इस गिरोह के चंगुल में फंस चुके हैं.लोगों का डर ही उसकी ताकत बन गया है.सावधान रहिये और कोई भी अनजान video कॉल आये तो call रिसीव नहीं करिए.अगर आप पहले ही फंस चुके हैं तो बात करने से बचिए और तुरत पुलिस में शिकायत कीजिये.आपका स्मार्ट फैसला ही आपको बचाएगा और आपका डर आपका फसायेगा.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.