सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज/तालझारी । सड़क सुरक्षा माह 2025 के उपलक्ष्य में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज साहिबगंज जिले के तालझारी प्रखंड में सड़क सुरक्षा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज साहिबगंज के तालझारी प्रखंड में सड़क सुरक्षा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। जिसे प्रखंड विकास पदाधिकारी, तालझारी पवन कुमार एवं थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज द्वारा हरी झंडी दिखाई गयी।
जिला परिवहन पदाधिकारी मिथिलेश कुमार चौधरी अपने संबोधन में कहा कि जनवरी माह में 1 से 31 तारीख के दौरान जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, प्रभात फेरी, खेल प्रतियोगिताएं, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। आज सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के प्रति प्रेरित किया गया है।
जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह ने बताया कि इस जागरूकता अभियान का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना, दुर्घटनाओं में पीड़ित परिवारों को सहायता प्रदान करना, और लोगों को यातायात नियमों का महत्व समझाना है साथ ही यह कार्यक्रम सिर्फ आंकड़ों को कम करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह लोगों को जीवन के प्रति अधिक जिम्मेदार बनने का संदेश देता है।प्रभात फेरी के साथ साथ सड़क सुरक्षा जागरूकता एलईडी वैन के माध्यम से जिले के विभिन्न ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों का दौरा कर जागरूक किया जा रहा है।
इसमें ऑडियो-विजुअल संदेशों के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक नीरज कुमार साह, सड़क सुरक्षा योद्धा समाज सेवी ओम प्रकाश पंडित, रोड इंजीनियर एनालिस्ट अनुज पराशर, आईटी सहायक राजहंस, उत्क्रमित उच्च विद्यालय कन्या तालझारी प्रभारी प्रधानाध्यापक सर्वेश कुमार, सहायक शिक्षक विकास पारीक, जयदुर रहमान, डोली किसकू, निशा ग्रेस के साथ कस्तुरबा बालिका विद्यालय, तालझारी वॉर्डन सलोनी मरांडी, पिंकी मुर्मू, रेशमी कुमारी, रबीना खातुन, कार्नेलियुस हासंदा, करूणा कुमारी, स्मृति आर्य एवं छात्र छात्राएं आदि मौजूद रहे।