बेगूसराय में हथियार लहराते हुए यूवकों ने शादी में किया डांस, वीडियो वायरल

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

बेगूसराय: बेगूसराय में इन दिनों लगातार शादी समारोहों में हथियार लहराने का सिलसिला जारी है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पुलिस द्वारा इस पर कार्रवाई करने के बावजूद यह घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। बेगूसराय से ताजा मामला एक युवक का है, जो एक शादी समारोह में हाथ में हथियार लेकर भोजपुरी गाने पर ठुमका लगा रहा था। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है।

इस वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक देसी कट्टा हाथ में लेकर भोजपुरी गाने पर मस्ती से डांस कर रहा है, जबकि उसके साथ दो और युवक भी डांस करते नजर आ रहे हैं। यह घटना बेगूसराय जिले के लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्याबड़ी गांव की है, जहां एक शादी समारोह के दौरान यह शर्मनाक हरकत की गई। 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक अनिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना पुलिस प्रशासन के लिए एक गंभीर चुनौती बनकर उभरी है, क्योंकि लगातार हथियारों के साथ इस तरह के प्रदर्शन से समाज में कानून का डर खत्म हो रहा है। 

हालांकि पुलिस ने कार्रवाई की, लेकिन यह सवाल उठता है कि जब तक सख्त निगरानी और कड़ी चेतावनियाँ नहीं दी जातीं, तब तक ऐसी घटनाएं थमती नहीं दिखतीं। ऐसे वीडियो जहां खुशी के अवसर पर हथियारों का प्रदर्शन किया जा रहा हो, समाज में खौफ पैदा करने के साथ ही कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं।

Share This Article