दिनदहाड़े गोली मारकर अपराधियों ने की युवक की हत्या, इलाके में दहशत

सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग पर बलुआहा पुल के पास घात लगाकर हमला

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

सहरसा। सहरसा-दरभंगा मुख्य मार्ग स्थित बलुआहा पुल पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सहरसा जिले के सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा निवासी विनोद कुमार यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार यादव नारायणपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। सोमवार को वह बारात से लौट रहा था।

बताया जा रहा है कि बारात के दौरान वह चारपहिया वाहन से गया था, लेकिन लौटते समय बलुआहा पुल के पास उसने अपनी बाइक ली और सहरसा के लिए निकल पड़ा। इसी दौरान बाइक सवार हमलावरों ने उसे घेर लिया और सीने व गाल पर दो गोलियां दाग दीं। गोली लगते ही विनोद सड़क पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही महिषी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को महिषी पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक की पहचान उसके पैन कार्ड के आधार पर की गई, जिसके बाद परिजनों को सूचना दे दी गई। घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। दिनदहाड़े बीच सड़क पर इस वारदात के बाद इलाके में भय और तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुट गई है।

Share This Article