सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव। डुमरांव के वार्ड 33 स्थित फुलचंद कानू पथ में गुरुवार शाम एक 23 वर्षीय महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मृतका की पहचान पूजा देवी के रूप में हुई है, जो बांका जिले के लाबन गांव की रहने वाली थी। उसकी शादी पांच महीने पहले देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र के बंदेई गांव निवासी सागर पंडित से हुई थी। पूजा अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती थी। उसका पति नगर के एक फास्ट फूड कॉर्नर में कारीगर के रूप में काम करता था। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे पति ने कई बार फोन किया, लेकिन जवाब नहीं मिला। घर पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पड़ोसियों की मदद से वह अंदर पहुंचा, जहां उसने पत्नी को फंदे से लटका हुआ पाया।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी। मृतका के मायके वालों को सूचना देने का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने घटना की पुष्टि की और बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही आत्महत्या के कारणों पर स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा। गौरतलब है कि दो दिन पहले भी नगर के एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिससे इलाके में चिंता का माहौल बना हुआ है।