मुजफ्फरपुर में युवक की हुई जमकर पिटाई, विडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर लाइव पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. मुजफ्फरपुर ज़िले के नगर थाना क्षेत्र के एमएसकेबी कॉलेज के फील्ड एरिया में कुछ युवाओं के द्वारा एक युवक की जम कर पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं पीड़ित लड़के की मां ने तीन नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ़ आवेदन दिया है.

वहीं पीडित लड़के की मां ने कहा कि बीते 16 दिसंबर को पुत्र किसी काम के लिए नवी हसन घर गया हुआ था. इस दौरान सभी ने मेरे बेटे के साथ मार पिटाई की और कहा कि 15 दिनों के अंदर हत्या कर देंगे. इस मामले पर नगर थाने ने कहा कि पुलिस कार्यवाई में जुटी है अज्ञात युवकों को जल्द पकड़ लिया जाएगा.

इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है चार लड़के मिलकर पीडिता की पिटाई कर रहा है साथ ही पिड़िता को कान पकड़ कर उठ बैठ करवाते हुए दिख रहे है.

अब ऐसे में देखना होगा कि पुलिस क्या कुछ एक्शन लेती है फिलहाल पिटाई का वायरल वीडियो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. मामले में पूछे जाने पर नगर थानेदार इंस्पेक्टर शरद कुमार ने बताया कि पीड़ित के मां के बयान पर नामजद और अज्ञात युवकों के ऊपर कांड दर्ज किया गया है जो अज्ञात है उनके बारे में पुलिस डिटेल पता कर रही है गिरफ्तारी के लिए भी सभी की छापेमारी चल रही है जल्द ही सभी को न्याय के हिरासत में भेज दिया जाएगा.

Share This Article