बच्ची को गोद में लेकर महिला ने तालाब मे लगाई छलांग, बच्ची की हुई मौत

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो :
रविवार सुबह एक महिला ने आत्महत्या की नियत से अपनी एक बच्ची के साथ बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बनसिमली गांव स्थित तालाब में छलांग लगा दी। इस दौरान तालाब में स्नान कर रहे ग्रामीणों ने मां और बच्ची को तालाब के गहरे पानी से बाहर निकाला। बालीडीह थाना को सूचना दी। बालीडीह पुलिस के द्वारा दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। जबकि महिला लक्ष्मी उर्फ राजबाला देवी को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महिला रिहायशी इलाका को आॅपरेटिव कॉलोनी की रहने वाली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भोले उद्योग के एस एन सिंह की पुत्रवधू है महिला बताया जा रहा है राजबाला देवी बोकारो औधोगिक क्षेत्र स्थित भोले इंडस्ट्रीज के मालिक एस एन सिंह के पुत्र संजय सिंह की पत्नी है। बताया जाता है कि पति पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद पत्नी एक वर्षीय बेटी को लेकर घर से बाहर निकल गई। जो बनसिमली गांव पहुंचकर तालाब मे छलांग लगा दी।

Share This Article