लखीसराय में महिला ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

लखीसराय। लखीसराय जिले के कवैया थाना क्षेत्र के पचना रोड में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कवैया थाना क्षेत्र के पटना रोड निवासी शिक्षक संजीत कुमार यादव की शादी 11 वर्ष पूर्व शेखपुरा जिले के बंगाली बांध के निवासी स्वर्गीय लालू यादव की पुत्री प्रियंका कुमारी से हुई थी।

मृतका के भाई ने बताया कि सुबह पड़ोसी ने फोन कर बहन की मौत की जानकारी दी। सूचना मिलते ही वह अपने परिवार के साथ शेखपुरा से लखीसराय पहुंचा, लेकिन वहां ससुराल पक्ष के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो चुके थे। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। वहीं, इस मामले पर कवैया थाना अध्यक्ष भी कोई बयान देने से बच रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Share This Article