City Post Live
NEWS 24x7

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने क्यों की बाबा सिद्दीकी की हत्या?

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बाबा सिद्दीकी की शनिवार की शाम तीन अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. रविवार की सुबह लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. बाबा सिद्दीकी की अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के एक सदस्य ने एनसीपी पार्टी के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी ली.बाबा सिद्दकी की हत्या के बाद सलमान खान की जान भी खतरे में है.गौरतलब है कि सिद्दकी की हत्या करवानेवाले लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा है. दरअसल, यह विवाद सलमान खान की ओर से शूटिंग के दौरान काले हिरण को मारने से शुरू हुई थी. बिश्नोई समाज के लोग काले हिरण को अपना ईश्वर मानते हैं. इसको लेकर ही लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान को सबसे पहले अपने निशाने पर लिया था.

 

वर्ष 2018 में सलमान खान और ब्लैक बक केस में बिश्नोई समाज से आने वाले लॉरेंस बिश्नोई की एंट्री हुई. इस समय तक लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में ठीक-ठाक नाम कमा लिया था. लॉरेंस बिश्नोई ने ऐलान किया कि जिस किसी ने भी काले हिरण का शिकार किया है उससे (सलमान खान) बदला लेकर रहेगा. इसके साथ ही उसे जिंदा भी नहीं छोड़ेगा.लॉरेंस बिश्नोई सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में वर्ष 2022 से जेल में बंद है. लेकिन कहा जाता है कि उसने जेल से अपने लोगों की मदद से सलमान पर हमला करवा चुका है. उनके पिता सलीम खान को धमकी दे चुका है.

 

सलमान पर मुकदमे और जेल यात्रा के बावजूद बिश्नोई समाज सलमान खान को माफ करने को तैयार नहीं है. बिश्नोई समाज के लिए आखिर काले हिरण का शिकार इतना परेशान करने वाला क्यों था? दरअसल, बिश्नोई समाज की नींव गुरु जंभेश्वर या जांभोजी महाराज ने रखी थी. उन्होंने अपने समाज के लिए 29 नियम बनाए.जिसमें शुद्ध शाकाहार से लेकर पर्यावरण और पशु-पक्षियों की रक्षा जैसे वचन शामिल हैं. गुरु जंभेश्वर के बाद बिश्नोई समाज के लोगों ने 29 वचनों को अपने दिल से लगाकर रखा. यही कारण है कि जोधपुर, बीकानेर और उसके आसपास में रहने वाले बिश्नोई समाज के लोग उस रेगिस्तानी इलाके में पाए जाने वाले काले हिरण के संरक्षण के लिए मशहूर हैं. एक तरीके से उनकी पूजा करते हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.