बक्सर के ढुढ़नी गांव में पूर्व मुखिया के घर निगरानी विभाग का छापा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। बक्सर के ढुढ़नी गांव में स्थित पूर्व मुखिया जगनारायण सिंह उर्फ जय शिव के घर पर गुरुवार देर शाम निगरानी विभाग ने छापा मारा। अचानक पहुंची पुलिस और निगरानी टीम के कई वाहनों से गांव में हलचल मच गई।

जानकारी के अनुसार, जय शिव के भाई जंग बहादुर सिंह बिहार पुल निर्माण निगम में प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं और वह हाल ही में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया गया था। इसके तहत पटना से लेकर उनके पैतृक गांव तक निगरानी विभाग की टीम ने छापेमारी की।

करीब तीन बजे पटना से आई टीम ने जंग बहादुर सिंह के पैतृक गांव स्थित घर में तलाशी शुरू की। विभाग को मिली शिकायत के मुताबिक, जंग बहादुर सिंह ने करोड़ों की चल और अचल संपत्ति अर्जित की है, जिसमें पटना और बक्सर में करोड़ों रुपये की भूमि और फ्लैट शामिल हैं। प्रारंभिक जांच में मामला सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग ने उनकी जांच शुरू कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान कुछ ज़मीन के कागजात मिले हैं। जंग बहादुर सिंह 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। इस समय निगरानी विभाग टीम चार स्थानों पर छानबीन कर रही है, जहां से और कागजात मिलने की संभावना जताई जा रही है। बक्सर के पैतृक आवास से बेटे और पत्नी के नाम पर करोड़ों रुपये की ज़मीन के कागजात हाथ लगे हैं, जबकि पटना स्थित उनके दफ्तर से कोई खास जानकारी नहीं मिली है। जांच अभी जारी है।

Share This Article