सिटी पोस्ट लाइव
वैशाली: वैशाली के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने रात के अंधेरे में अचानक अपनी सख्त कार्रवाई से सभी को हैरान कर दिया। उन्होंने इस दौरान डायल 112 और थाना गश्ती दल का निरीक्षण किया और लापरवाही बरतने वाले दो पुलिस अधिकारियों समेत सात सिपाहियों पर कड़ी कार्रवाई की। रात के समय एसपी ने गश्त के दौरान कई पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए, जिनमें दो पुलिस अधिकारी और आधा दर्जन सिपाही सोते हुए पाए गए। एसपी ने सभी लापरवाह कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की और एक गैर हाजिर सिपाही का वेतन रोकने का आदेश दिया।
जानकारी के अनुसार, नगर थाना के एएसआई विनोद कुमार, औद्योगिक क्षेत्र थाना के एएसआई बिंदु प्रसाद, और ड्यूटी से गायब सिपाही शिव शंकर कुमार तथा चालक कौशल कुमार समेत पांच सिपाही रात में सोते हुए पाए गए। एसपी ने इन सभी का एक दिन का वेतन काट लिया और ड्यूटी से अनुपस्थित सिपाही का वेतन रोक दिया। इसके साथ ही, एसपी ने अलर्ट मोड पर रहने वाले दो मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग सिपाहियों को पुरस्कृत भी किया। गश्त के दौरान, उन्होंने नगर सदर और औद्योगिक क्षेत्र थाना के गश्ती दल का औचक निरीक्षण किया और सभी स्थानों पर पुलिस की उपस्थिति की जांच की।
एसपी हर किशोर राय ने पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान पूरी सतर्कता से काम करने की सलाह दी और चेतावनी दी कि ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।