अज्ञात बदमाशों ने ट्यूबेल पर सो रहे किसान की कर दी हत्या

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव

मऊ। घोसी कोतवाली क्षेत्र के कंधेली गांव के सिवान में बीती रात ट्यूबेल पर सो रहे एक किसान की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी। यह घटना तब सामने आई जब परिजनों ने सुबह ट्यूबेल पर जाकर उसे जगाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं उठा। जब परिजनों ने बिस्तर हटाकर देखा, तो उनका सिर कुचला हुआ था और उनकी मृत्यु हो चुकी थी। इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

घोसी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक महेश अत्री भी घटना स्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ जांच की। मृतक की पहचान कंधेली गांव के 50 वर्षीय रामशरीख राजभर के रूप में हुई है, जो गांव के सिवान में स्थित ट्यूबेल पर सोने जाते थे।

रामशरीख राजभर रविवार रात आठ बजे भोजन के बाद ट्यूबेल पर सोने गए थे, लेकिन सोमवार सुबह जब वह घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने जाकर उन्हें जगाने की कोशिश की। मृतक का बड़ा पुत्र रत्नेश, पुत्री सपना और संजना घर पर थे, जो घटना के बाद शोकाकुल हैं। जबकि छोटा पुत्र रोशन मुंबई में काम करता है।

रामशरीख की पत्नी की चार साल पहले मृत्यु हो चुकी थी। परिवार में केवल रत्नेश की शादी हुई है, जबकि बाकी सभी अविवाहित हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article