सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । तालाब में मिला तैरता हुआ शव। ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची चास मुफ्फसिल थाना पुलिस। शव की नही हो सकी है पहचान। शव को पुलिस ने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी काफी देखी गई। बताते चले की बोकारो के चास मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलकुसा पंचायत के धनडाबर गांव का ये मामला है जहां तालाब में तैरता हुआ अज्ञात शव मिला है। मृतक के पॉकेट से मिले पेन कार्ड में जितेन महतो के रूप में हुई है।
फिलहाल पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है और ये पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है की ये व्यक्ति कहां का है और इस गांव के इस तालाब में कैसे पहुंचा। मृतक का उम्र करीब 40 वर्ष बताया जा रहा है। पुलिस मृतक की पहचान करने में लगी हुई है और मृतक के जेब से मिले पेन कार्ड के आधार पर जांच कर रही है। ये हत्या है या फिर आत्महत्या पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कह रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पाएगा पूरा मामला।