- चौसा में शराब की तलाशी में निकली पुलिस, मिली बड़ी कामयाबी
चौसा। मुफस्सिल थाना पुलिस को मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। बुधवार की रात, शराब तस्करी पर नजर रखने के लिए निकली पुलिस टीम ने मल्लाहचकिया गांव में छापेमारी के दौरान दो तस्करों को धर दबोचा। पुलिस ने छापेमारी के दौरान 15.845 किलोग्राम गांजा और 1,59,600 रुपये नकद बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपी आपस में चाचा-भतीजा हैं।
पुलिस के अनुसार, होली पर्व को ध्यान में रखते हुए शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी बीच गुप्त सूचना मिली कि मल्लाहचकिया गांव में अवैध शराब का भंडारण किया गया है। छापेमारी के दौरान शराब तो नहीं मिली, लेकिन भारी मात्रा में गांजा और नकदी बरामद हुई।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सलीम अंसारी और सिराज अंसारी के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इनके नेटवर्क की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आई हैं। फिलहाल, दोनों तस्करों को जेल भेज दिया गया है और पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।