- भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने यूक्रेनी नागरिक को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव
रक्सौल। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 47वीं बटालियन ने एक यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में लिया है। उक्त विदेशी नागरिक नेपाल जाकर अपनी यूक्रेनी करेंसी (hryvnia) को भारतीय मुद्रा में बदलने की कोशिश कर रहा था। इस दौरान एसएसबी जवानों ने उसे रोककर जांच की, जिसमें यह खुलासा हुआ कि उसका भारतीय वीजा पहले ही समाप्त हो चुका था, बावजूद इसके वह पिछले कई महीनों से भारत में रह रहा था। जांच के दौरान पता चला कि गिरफ्तार यूक्रेनी नागरिक बाँडरेंको पश्चिम बंगाल के मायापुर स्थित नीनांचल भवन में रह रहा था।

वह नेपाल इसलिए जा रहा था क्योंकि वहां उसकी यूक्रेनी सिम कार्ड काम कर रही थी, जबकि भारत में वह रोमिंग में निष्क्रिय थी। वह नेपाल पहुंचकर अपने बैंक खाते में धन हस्तांतरित करने की योजना बना रहा था। गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां उससे गहन पूछताछ कर रही हैं। उसकी पिछली यात्राओं और भारत में बिताए समय की भी जांच की जा रही है। एसएसबी ने पूछताछ के बाद उसे हरैया थाना को सौंप दिया, जहां उसके खिलाफ एक्सपायर्ड वीजा के उल्लंघन का मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।