अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से हुआ बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

प. चम्पारण: पश्चिम चम्पारण के बेतिया लौरिया मुख्य पथ एनएच 727 पर स्थित बनकटवा के पास रविवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। यह दोनों युवक लौरिया से बेतिया जा रहे थे।

घटना के अनुसार, लौरिया बेतिया मुख्य पथ एनएच 727 स्थित बनकटवा स्कूल के समीप रंजन ट्रेडर्स के पास बाइक सवार दो युवकों को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी और मौके से फरार हो गया। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवकों की पहचान लौरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के नवका टोला निवासी विनोद राम के लगभग 19 वर्षीय पुत्र विकास कुमार और बगहां के विनोद राउत के लगभग 19 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार के रूप में हुई है।

साहिल कुमार लौरिया में अपने मामा अनिल राउत के घर बचपन से ही रह रहा था। रविवार को वह अपने दोस्त विकास के साथ अपाची बाइक से बेतिया जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। इस हादसे से उनके परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर लौरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया। लौरिया थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है।

Share This Article