केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी लोजपा के दो नेताओं की मधुबनी में संदिग्ध परिस्थिति हुई मौत

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

मधुबनी: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी, लोजपा के दो नेताओं की गुरुवार को मधुबनी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। लोजपा के प्रखंड अध्यक्ष ललितेश्वर पासवान और आईटी सेल के जिला प्रवक्ता अमरजीत कुमार की मौत के कारणों को लेकर संशय बरकरार है। जानकारी के अनुसार, दोनों नेता एक साथ थे, लेकिन अचानक घर लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने के दौरान दोनों की मौत हो गई।

स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों नेताओं की मौत शराब पीने की वजह से हुई है। इस मामले में एक नेता का अंतिम संस्कार बिना पोस्टमार्टम के कर दिया गया, जबकि दूसरे का पोस्टमार्टम डीएमसीएच में हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस पूरी घटना का खुलासा करने की कोशिश करेगी।

इस घटना को लेकर इलाके में यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। इस संदिग्ध मौत की खबर ने लोगों को हतप्रभ कर दिया है, और पूरे इलाके में इस दुर्घटना को लेकर गहरी चिंता और शोक का माहौल है। यह घटना बिहार में जहरीली शराब के खतरे को फिर से उजागर करती है और इस पर कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता को दर्शाती है।

Share This Article