सिटी पोस्ट लाइव
गोपालगंज: जिले के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव के पास सरसों के खेत में दो जुड़वा बहनों के शव मिले हैं। दोनों बच्चियों की हत्या करने के बाद शव वहां फेंक दिए गए थे। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है। मृत बच्चियों की पहचान थावे थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मनु सिंह की 5 वर्षीय जुड़वा बेटियों, ऋषि और ऋषिका के रूप में हुई है।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मनु सिंह की दोनों बेटियां सोमवार सुबह 9:30 बजे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थीं। लेकिन जब शाम चार बजे तक वे घर नहीं लौटीं, तो परिजन उन्हें खोजने स्कूल पहुंचे, जहां उन्हें स्कूल बंद मिला। बच्चियों के लापता होने की खबर से परिवार में चिंता बढ़ गई और उनकी तलाश शुरू कर दी गई। सोशल मीडिया के जरिए भी बच्चियों को ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक खोजबीन जारी रखी। इसी दौरान मठ गौतम गांव के पास, घर से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर, सरसों के खेत में दोनों बच्चियों के शव पड़े मिले। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थावे थाना प्रभारी हरेराम कुमार ने बताया कि दोनों बच्चियों के मुंह में बड़ी मात्रा में मिट्टी डाली गई थी। पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि हत्या के पीछे की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया है। इस हत्याकांड की जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही इस दोहरे हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।