Pregnant Job और Playboy Service के नाम पर महिलाओं को ठगने वाले तीन गिरफ्तार

Manisha Kumari

सिटी पोस्ट लाइव

नवादा: साइबर अपराध के कांड में संलिप्त तीन अभियुक्तों को नवादा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरोह “All India Pregnant Job” और “Playboy Service” के नाम पर भोले-भाले लोगों से ठगी करता था। इन ठगों का तरीका महिलाओं को प्रेगनेंसी के नाम पर झांसा देना था। उन्होंने दावा किया था कि महिला अगर गर्भवती हो जाती है तो उन्हें 5 लाख रुपये मिलेंगे, और अगर नहीं हुई तो 50,000 रुपये का वादा करते थे।

जब महिलाएं इसके लिए तैयार हो जातीं तो रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर 500 रुपये से लेकर 20,000 रुपये तक की राशि ठग ली जाती थी। पुलिस को सूचना मिली कि नारदीगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कहुआरा के पास कुछ लोग साइबर ठगी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही साइबर थाना के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें व्हाट्सएप चैट, फोटो और ट्रांजेक्शन के प्रमाण मिले।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान 20 साल के प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार, 20 साल के भोला कुमार और 19 साल के राहुल कुमार के रूप में हुई है, जो ग्राम कहुआरा, नारदीगंज थाना के निवासी हैं। इन तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। नवादा पुलिस अधिकारी ने कहा कि “हम इन ठगों को पकड़कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे हैं। किसी को भी कानून का उल्लंघन करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।”

Share This Article