सिटी पोस्ट लाइव
दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिले से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र में आरोपी सुनील कुमार ने साढ़े तीन वर्ष की बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्ची की हालत बहुत नाजुक है, उसे डीएमसीएच अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति बनी हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सिटी एसपी अशोक कुमार चौधरी समेत विभिन्न थानों की पुलिस को गांव में भेजकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की। पुलिस ने इस मामले में पूरी संजीदगी से जांच शुरू करते हुए आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वर्तमान में गांव में FSL की टीम को जांच के लिए बुलाया गया है। सिटी एसपी अशोक कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर कर कमान संभाले में लग जुट गए है।
बता दें कि दस पंद्रह दिन पहले आरोपी युवक सुनील कुमार रिश्तेदार के घर आया था। बीती रात गुरुवार को वह पीड़ित बच्ची को गोद में लेकर खेलाने लगा था। लेकिन कुछ ही देर बाद आरोपी युवक बच्ची को सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची को दर्द से कराहते हुए पाए जाने पर उसे इलाज के लिए डीएमसीएच में भर्ती कराया गया। जहां पीड़िता बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर आरोपी सुनील को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि आरोपी सुनील कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना से संबंधित जानकारी एकत्र की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और FSL की टीम को मामले की जांच के लिए बुलाया गया है। इस बीच, पीड़ित बच्ची का इलाज डीएमसीएच में जारी है।