City Post Live
NEWS 24x7

पप्पू यादव के ऑफिस को 15 दिन में उड़ाने की धमकी.

पप्पू यादव के दफ्तर में आया धमकी भरा पत्र, धामी देनेवाले ने संपर्क करने के लिए दिया है अपना नंबर.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार सांसदों-विधायकों को जान से मार देने की धमकी मिल रही है.उनसे रंगदारी की मांग की जा रही है.लॉरेंस विश्नोई गिरोह से जुड़े विवाद के बीच पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के कार्यालय अर्जुन भवन  एक पत्र पहुंचा है. स्पीड पोस्ट से भेजे गए पत्र के माध्यम अर्जुन भवन को 15 दिनों के अंदर उड़ा देने की धमकी दी गई है.सांसद कार्यालय की ओर से व्हाट्सएप के जरिए पुलिस अधीक्षक को दी गई है.सांसद कार्यालय की ओर से व्हाट्सएप के जरिए पुलिस अधीक्षक को दी गई है. इस संबंध में देर शाम तक कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई है.इस धमकी भरे पत्र को लेकर पप्पू यादव के समर्थकों के बीच हडकंप मचा हुआ है.कार्यकर्त्ता उनकी सुरक्षा बढाने की मांग कर रहे हैं.

 

सुपौल जिले के छातापुर थाना क्षेत्र के कामत किशुनगंज गांव निवासी कुंदन कुमार ने यह पत्र भेजा है. सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने बताया कि इस पत्र में पत्र प्रेषक कुंदन कुमार ने इसमें दो मोबाइल नंबर भी दर्ज किया है.इस पत्र में सांसद को कहा गया है कि वे सांसद हैं और सांसद बन कर रहें.। पत्र में यह भी कहा है कि आरोपित का दोस्त लारेंस साबरमती जेल से लगातार सांसद को फोन कर रहा है और सांसद फोन नहीं उठा रहे हैं.इसमें सांसद को उल्टी गिनती शुरु हो जाने का दावा करते हुए  15 दिनों के अंदर अर्जुन भवन को उड़ा देने की धमकी भी दी गई है.बससे ख़ास बात ये है कि धमकी देनेवाले ने अपना संपर्क नम्बर भी दिया है.संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी दिया गया है. पत्र में जिस तरह आरोपित ने अपना पूरा डिटेल दिया है, उससे प्रथम दृष्टया मानसिक रुप से बीमार होने की बात प्रतीत हो रही है.सांसद प्रवक्ता ने बताया कि इसकी सूचना अभी व्हाट्सएप के जरिए पुलिस अधीक्षक को दी गई है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.