पटना जंक्शन को बम से उड़ाने की धमकी, उड़ी पुलिस की नींद.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पटना जंक्शन को एकबार फिर से उड़ा देने की धमकी मिली है.सोमवार की शाम बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद  पटना जंक्शन को सुरक्षा घेरे में लेते हुए डॉग स्क्वायड की टीम से जांच कराई गई. हालांकि किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है.  पुलिस कंट्रोल रूम को रात 11 बजे के आसपास पटना जंक्शन को उड़ाने की बार-बार धमकी भरा कॉल आ रहा था.  पुलिस महकमा के आला अधिकारी आनन फानन में दल बल के साथ जंक्शन पर पहुंचे. यहां सभी प्लेटफ़ॉर्म  पर स्वान दस्ता और बम निरोधक दस्ता से जांच कराई गई.

जांच पटना जंक्शन पर 1 से लेकर 10 नंबर प्लेटफ़ॉर्म  के सभी जगहों पर रात के 12 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक जांच की गई. रेल डीएसपी हेड क्वार्टर सुशांत रेल डीएसपी लॉयन ऑर्डर जीआरपी समेत कई अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच की. धमकी भरा कॉल सहरसा से आया है. धमकी देने वाले युवक को सहरसा से गिरफ्तार कर लिया गया है.8 दिन पहले समस्तीपुर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकी एक कॉल के माध्यम से दी गई थी. जानकारी मिलते ही RPF और GRP टीम द्वारा स्टेशन पर सर्च अभियान चलाया. हालांकि सर्च अभियान के दौरान कहीं से कोई बम नहीं मिला. पुलिस ने फोन करने वाले आरोपी युवक को लोकेट कर अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता गांव से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक सनकी था.

TAGGED:
Share This Article