2 घरों के परिवार गए घूमने, चोरों ने उड़ा लिए लाखों रुपये के जेवरात और नकद

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
रामगढ़ ।
रामगढ़ जिले में इन दिनों विभिन्न थाना और ओपी क्षेत्र में चोरी की वारदात में वृद्धि हुई है। साल के अंतिम दिन बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पीछे संस्कार कॉलोनी में चोरों ने दो बंद घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दी है। साल गुजर गया, लेकिन चोरों ने चोरी की वारदात को जाते-जाते रामगढ़ पुलिस को एक बड़ी चुनौती दे दी है। घटना की सूचना पाकर बरकाकाना ओपी प्रभारी उमाशंकर वर्मा सदलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है। साथ ही आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई है।

क्या है मामला

जानकारी के अनुसार बरकाकाना ओपी क्षेत्र के बंजारी मंदिर के पीछे संस्कार कॉलोनी के दो बंद घरों में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दी है। चोरों ने दो सेवानिवृत्त रेलकर्मी के बंद पड़े घरों में जमकर उत्पाद मचाया। सेवानिवृत्त रेलकर्मी रवि शंकर प्रसाद सपरिवार दो दिन पूर्व अयोध्या घूमने गए है और वे घर की देखरेख करने को लेकर दर्शन नामक युवक को रखा था। हालांकि वे जिस दिन चोरी की घटना घटी दर्शन उसे दिन घर में नहीं सोया था जिसके कारण चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

वहीं चंद कदम की दूरी पर दूसरे घर में चोरों ने सेवानिवृत्त रेलकर्मी संतोष कुमार सिन्हा भी अपने सपरिवार के साथ अपनी बहन के घर अंबिकापुर एक सप्ताह पूर्व गए थे और वे बंटी नामक युवक को घर जिम्मेवारी सौंप कर गए थे। लेकिन इत्तेफाक की बात है कि बंटी भी उसी दिन घर में नहीं था जिसके कारण चोरों ने संतोष कुमार सिन्हा के घर को भी टारगेट बनाया। हालांकि समाचार लिखे जाने तक दोनों परिवार की ओर से बरकाकाना ओपी में कितने की चोरी हुई है इस संबंध में आवेदन नहीं दी गई है।

दोनों घरों में जिस तरीके से चोरी की घटना को अंजाम दी गई है। इससे साफ होता है कि कहीं ना कहीं दोनों घटना में एक ही चोरों के द्वारा अंजाम दी गई है। जिस तरीका से घर के मेन गेट को छोड़कर अंदर ग्रिल को तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने घर का अलमीरा सहित अन्य को आराम से रख कर उत्पाद मचाया। बताया जाता है कि चोरों ने घर में रखें लाखों रुपए के जेवरात व नगद की चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

मामले में बरकाकाना ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है और जल्द ही चोर पुलिस गिरफ्त में होंगे। चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।

Share This Article