भीषण चोरी: स्प्रे कटर से दुकान का ताला तोड़कर 8 लाख के गहने और नकदी ले उड़े चोर

कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में घटना, व्यवसायियों और दुकानदारों में आक्रोश

Rahul
By Rahul
  • सीसीटीवी में संदिग्ध व्यक्ति कैद, पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से जांच शुरू की

डुमरांव: कोरानसराय में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यह वारदात कोरानसराय थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर डुमरांव-बिक्रमगंज मुख्य मार्ग के किनारे स्थित एक आभूषण दुकान में हुई। चोरों ने स्प्रे कटर की सहायता से दुकान और तिजोरी का ताला काटकर करीब आठ लाख रुपये मूल्य के आभूषण और 30 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। इस घटना के बाद क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं और बीते एक महीने में यह तीसरी वारदात है, जिससे पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

रात के अंधेरे में दिया वारदात को अंजाम

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोरानसराय निवासी राजेश वर्मा मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के पीछे ‘कृति ज्वेलर्स’ नाम से अपनी आभूषण दुकान चलाते हैं। मंगलवार की रात वे दुकान बंद कर घर चले गए थे। देर रात चोरों ने दुकान के आगे एक पर्दा लगाकर स्प्रे कटर से पहले मुख्य गेट का ताला और फिर तिजोरी का ताला काट दिया और लाखों के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

सुबह जब आसपास के लोग जागे और दुकान का टूटा ताला देखा, तो चोरी का पता चला। उन्होंने तुरंत दुकानदार राजेश वर्मा को सूचना दी। खबर मिलते ही वे तुरंत दुकान पहुंचे और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस ने शुरू की जांच, एफएसएल टीम की ली मदद

कोरानसराय पुलिस ने इस घटना को बड़ी चुनौती के रूप में लिया है और चोरों की गिरफ्तारी के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) टीम की मदद ली है। पुलिस ने मौके से कई सबूत इकट्ठा किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है।

पीड़ित दुकानदार ने दर्ज कराई एफआईआर

इस संबंध में पीड़ित दुकानदार राजेश वर्मा ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोरानसराय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से –

  • सोने के गहने: 60 पीस किल, 25 नथुनी, 18 अंगूठी, 40 लॉकेट, 12 मंगलसूत्र, 3-3 मंगटीका व नथिया, 20 जोड़ा झाला, 80 ग्राम सोना
  • चांदी के गहने: 80 पायल, 20 पाजेब, 18 सिकड़ी
  • नकदी: 30,000 रुपये

व्यापारियों में दहशत, सुरक्षा को लेकर चिंता

इस चोरी की घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और दुकानदारों में भय और आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि इससे पहले भी इलाके में कई चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। एक माह पूर्व कृष्णा कुमार की मोबाइल दुकान में चोरी हुई थी, वहीं एक सप्ताह पहले किराना दुकान को भी निशाना बनाया गया था। अब तीसरी बड़ी चोरी होने के बाद व्यापारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध व्यक्ति

पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है। मौके पर पहुंचे एफएसएल विशेषज्ञों ने घटना स्थल से कई साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। हालांकि, वह नकाब पहने हुए है, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है।

पुलिस का बयान

चोरी की सूचना मिलते ही हमने तत्काल एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। चोरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इसके अलावा तकनीकी रूप से भी जांच जारी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

अमित कुमार, थानाध्यक्ष, कोरानसराय

Share This Article