जहानाबाद में चोरी एवं छिनतई की घटनाओं से बढ़ी लोगों की परेशानी

पुलिस की लापरवाही से अपराधियों के हौसले बुलंद

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

जहानाबाद । जिले में अपराधियों का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है और पुलिस की निष्क्रियता के कारण चोरी व छिनतई की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हो रही है। बीते एक सप्ताह में जिले के विभिन्न इलाकों में चोरी और लूटपाट की कई घटनाएं सामने आई हैं, जिससे आम जनता में भय और आक्रोश है।

शकूराबाद बाजार में लाखों की चोरी

शकूराबाद थाना क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में अज्ञात चोरों ने केवाड़ी और एक मोबाइल दुकान से लाखों रुपए नकद और कीमती सामान चुरा लिए। चोर बड़ी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

व्यापारियों को बनाया जा रहा निशाना

इसी इलाके में एक अनाज व्यापारी के गोदाम से दो बार धान के बोरे चोरी होने की घटनाएं भी सामने आई हैं। पीड़ित दुकानदार मुकेश कुमार ने इस संबंध में थाना में लिखित शिकायत दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।

कालोंपुर और पंडुई में भी लूट की घटनाएं

परसबिगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कालोंपुर में भी चोरी की वारदात की सूचना मिली है। वहीं, सोमवार की शाम पंडुई निवासी अशोक कुमार और मधुकर वत्स के साथ लूटपाट और मारपीट की घटना घटी। अशोक कुमार ने बताया कि वे सरस्वती पूजा के उपरांत बाइक से जहानाबाद लौट रहे थे, तभी ग्राम सुल्तानी के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर हमला किया और लूटपाट कर फरार हो गए। घटना करीब 8 बजे की बताई जा रही है।

घायलों का इलाज जारी, पुलिस प्रशासन मौन

घटना में घायल अशोक कुमार और मधुकर वत्स का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जिले में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं, लेकिन पुलिस अब तक अपराधियों पर नकेल कसने में नाकाम साबित हो रही है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश, सख्त कार्रवाई की मांग

आए दिन हो रही इन आपराधिक घटनाओं से स्थानीय लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और वे खुलेआम वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। आमजन और व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की है।

Share This Article