सिरियापुर गांव में बड़ी चोरी की वारदात, DSP ने की गहन जांच

जिले में बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत

Rahul
By Rahul
बासोपट्टी के सिरियापुर गांव में चोरी के घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए डीएसपी विप्लव कुमार।

सिटी पोस्ट लाइव

मधुबनी। मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के सिरियापुर गांव में बुधवार देर रात चोरों ने एक बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। रिटायर्ड शिक्षक चंद्रेश ठाकुर के घर को निशाना बनाकर चोरों ने कीमती सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया।

सुबह हुई चोरी की जानकारी

घटना का पता तब चला जब परिवार के बुजुर्ग सदस्य चंदेश्वर ठाकुर तड़के अपने कमरे से बाहर निकले। उन्होंने देखा कि घर के सभी कमरों के दरवाजे बाहर से बंद थे। किसी तरह दरवाजे खोलकर उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को सूचना दी, जिसके बाद चोरी की वारदात सामने आई। परिजनों ने स्थानीय लोगों को बुलाया और तुरंत बासोपट्टी थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी।

मौके पर पहुंची पुलिस व डॉग स्क्वायड की टीम

सूचना मिलते ही जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार, बासोपट्टी थानाध्यक्ष अरविंद कुमार और डॉग स्क्वायड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी और सुराग जुटाने का प्रयास किया।

विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अरुण शंकर प्रसाद भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जिले में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए और जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करने की मांग की। इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए जांच में जुटी हुई है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा सकती है।

Share This Article