सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो । बोकारो में लाखों की चोरी की घटना घटी है जहां गृहस्वामी अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए बाहर क्या गए चोरों ने मौका पाकर घर को पूरी तरह से कर दिया साफ। घर के अलमारी में रखे गहने, जेवरात और नगदी समेत सभी कीमती सामानों को लेकर हुआ रफूचक्कर। बीती रात की घटना। घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस दल बल के साथ पहुंची सिटी डीएसपी। घटना बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र का। गृहस्वामी के आने के बाद ही पता चल सकेगा कितने की चोरी हुई है।
पूरी घटना के बारे में बताते चले की बोकारो के सेक्टर 6 थाना क्षेत्र के सेक्टर 6 बी आवास संख्या 4040 में लाखो की चोरी का मामला सामने आया है। गृहस्वामी बीएसएल कर्मी है और अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए कलकत्ता गए हुए है। आज सुबह पड़ोसियों ने चोरी की घटना की सूचना दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सिटी डीएसपी अलोक रंजन और सेक्टर 6 थाना प्रभारी मौके पर दलबल के साथ पहुंचे जहां पीड़ित के परिजन भी मौजूद था।
डीएसपी ने कहा की खिड़की की काटकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है और प्रथम दृष्टया इस घटना में किसी कम उम्र के बच्चे शामिल हो सकते है ऐसा प्रतीत होता है। उन्होंने कहा की डॉग स्क्वायड और फिंगर एक्सपर्ट का मदद लिया जा रहा है और बहुत जल्द घटना का उद्भेदन हो जाएगा। वही गृहस्वामी के परिजन का कहना है की वो चोरी की सूचना पाकर धनबाद से बोकारो पहुंचे है और चोरों ने घर का एक समान तक नहीं छोड़ा है। कीमती गहने सहित टीवी और सारे इलेक्ट्रॉनिक सामान को चुरा लिया है। उन्होंने कहा की चोरी कितनी की हुई ये गृहस्वामी के आने के बाद ही पता चल पाएगा।