City Post Live
NEWS 24x7

पत्रकार विमल की हत्या पर छलका मां-बाप का दर्द.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के अररिया जिले के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार यादव की हत्या के बाद बेलसारा गांव का  माहौल गमगीन है.आज शनिवार को बिहार पुलिस ने पत्रकार की हत्या के आठ नामजद आरोपियों में से चार को गिरफ्तार कर लेने का दावा किया है. दो जेल में बंद हैं और दो फरार हैं.मृतक के पिता हरेंद्र प्रसाद सिंह के अनुसार  विमल ने पुलिस को बताया था कि उसकी जान को खतरा है. उसने 3-4 दिन पहले ही पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी.बेटे की हत्या के बाद बुढ़ी मां, पिता, पत्नी एवं बहन का रो रोकर बुरा हाल है.मां रोते-रोते कहती है, दोनों पुत्र की हत्या हो गई. आखिर मेरे परिवार का भरण पोषण करने वाला कोई नहीं बचा.तीन अबोध बच्चा. दो विधवा बहू. मां कहती हैं इस परिवार का भरण पोषण अब कौन करेगा.

 

दो पुत्र की हत्या के बाद बुढ़ी मां पिता टूट चुका है.परिवार के लोगों का  रो-रोकर बुरा हाल है.विमल के छोटे भाई गब्बू यादव की 2019 में हत्या कर दी गई थी.इस मामले में विमल कुमार यादव गवाह थे. उन्हें भी अपने ऊपर हमले की आशंका थी. उन्होंने तीन महीने पहले हथियार का लाइसेंस लेने के लिए आवेदन किया था, जो कागजी प्रक्रिया के चलते अटका हुआ था.हालांकि, पुलिस का कहना है कि विमल ने हथियार के लिए कोई आवेदन नहीं किया था. घटना को लेकर जिला पत्रकार संघ ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग एसपी से की है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.