नवेली दुल्हन ने बीजेपी के नेता को ल लूटा, रचाई दूसरी शादी

Manshi Sah

सिटी पोस्ट लाइव

किशनगंज: किशनगंज में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जिसमें एक नई नवेली दुल्हन ने अपने पति को धोखा दिया, उससे लाखों रुपये लूटे और फिर फरार होकर दूसरे युवक से शादी कर ली। इस घटना में पीड़ित पति भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता हैं, जिनका कहना है कि उनके साथ यह धोखाधड़ी उनके जीवन का सबसे बड़ा झटका है।

क्या है पूरा मामला?

किशनगंज के धर्मगंज निवासी राकेश गुप्ता ने कुछ दिनों पहले गंगा बाबू चौक की रहने वाली इशिका से मंदिर और कोर्ट में शादी की थी। राकेश गुप्ता ने बताया कि शादी के बाद उसने धूमधाम से प्रीतिभोज का आयोजन भी किया था। हालांकि, शादी के बाद से ही ससुराल वाले अपनी बेटी को रात में उनके घर रुकने नहीं देते थे। राकेश का कहना है कि उसने अपनी पत्नी को और उसके परिवार को जमीन के साथ लाखों रुपये दिए थे।

लेकिन अचानक, इशिका गायब हो गई और उसके बाद पता चला कि उसने बंगाल में एक दूसरे युवक से शादी कर ली है। इस घटना का पता चलते ही राकेश गुप्ता ने अपने ससुराल पहुंचकर जमकर हंगामा किया, जिससे वहां भारी भीड़ जमा हो गई। राकेश गुप्ता के अनुसार, ससुराल वालों ने उससे करीब 30 से 35 लाख रुपये लिए। राकेश का यह भी कहना है कि इससे पहले भी ससुराल वालों ने बंगाल के कानकी निवासी एक युवक को भी धोखा दिया था।

पीड़ित राकेश गुप्ता ने इस मामले को लेकर टाउन थाना में शिकायत दर्ज करवाई है और इंसाफ की मांग की है। वहीं, लड़की की मां का कहना है कि राकेश से उनकी बेटी की शादी नहीं, बल्कि सगाई हुई थी। लड़की की मां का दावा है कि 6 दिसंबर को वह बेटी को डॉक्टर को दिखाने के लिए सिलीगुड़ी लेकर गई थी, और जब वह लौटकर आई, तो घर में अपनी बेटी को नहीं पाया। उन्होंने यह भी कहा कि बेटी ने अपने घरवालों से पैसे लेने की बात को नकारा है।

इस पूरे मामले के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी दुल्हन की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वह दूसरे युवक के साथ शादी के बंधन में बंधी हुई नजर आ रही है। इस तस्वीर के साथ लड़की ने फेसबुक पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें उसने साफ तौर पर बताया कि उसने दूसरे लड़के से शादी कर ली है और अपने गार्जियन को परेशान नहीं करने की सलाह दी है।

Share This Article