City Post Live
NEWS 24x7

आज पटना आएगा निलेश मुखिया का पार्थिव शरीर.

पटना शूटआउट : ईलाके की सारी दुकानें कल से हैं बंद, बढ़ी पुलिस चौकसी,कायम है तनाव.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी नेता निलेश मुखिया का पार्थिव शरीर आज पटना पहुँच रहा है.अपराधियों की गोली से जख्मी निगम पार्षद सुचित्रा सिंह के पति नीलेश मुखिया उर्फ नीलेश यादव की बुधवार की सुबह दिल्ली एम्स में मौत हो गई.अपने नेता की मौत की खबर से समर्थक आक्रोशित हैं.निलेश मुखिया के समर्थक  दीघा के गेट नंबर 66 के पास स्थित उनके घर के बाहर जमा हो गए. उनके घर के आसपास समेत पाटलिपुत्रा साई मंदिर से कुर्जी बालूपर तक की सभी दुकानें स्वत: बंद कर दी गईं.देर शाम पेट्रोल पंप, शापिंग मॉल भी बंद कर दिए. पुलिस भी सतर्क हो गई. इलाके में पुलिस गश्त बढ़ाई दी गई है. अतिरिक्त बल की तैनाती कर दी गई है.

 

गौरतलब है कि  31 जुलाई को पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के कुर्जी मोड़ के पास नीलेश की कार को ओवरटेक कर अपराधियों ने गोली मार दी थी. उन्हें पाटलिपुत्र स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.वहां गोलियां निकाल दी गई थीं, लेकिन सेहत में सुधार नहीं हुआ था. सात अगस्त को नीलेश को एयर एंबुलेंस से दिल्ली एम्स भेजा गया था.वहां उपचार के दौरान बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया.

 

आज हवाई जहाज से निलेश मुखिया के शव को अंतिम संस्कार के लिए पटना लाया जा रहा है.इस मौके पर उनके हजारों समर्थक जमा हो सकते हैं.आक्रोशित समर्थक उत्पात न मचाएं इस बात को ध्यान में रखते हुए कुर्जी और दीघा ईलाके की सारी दुकाने और व्यवसायिक प्रतिष्ठाने बंद हैं.चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है.पुरे ईलाके में निगरानी बढ़ा दी गई है.निलेश मुखिया की पत्नी अपने पति के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग कर रही हैं.उनका कहना है कि वो हत्यारों को एक पल भी जिन्दा नहीं देखना चाहती.गौरतलब है कि इस मामले में पुलिस दो शूटरों को गिरफ्तार कर चुकी है.इस मामले में चार अज्ञात और बालू कारोवारी पप्पू-धप्पू समेत तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.