तेजस्वी ने डीएसपी को कहा संघी, बोले, बड़ी संख्या में आ गए हैं संघी मानसिकता के अधिकारी

कही एफ़आईआर कराने और मानवाधिकार आयोग में जाने की बात

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मधुबनी के बेनीपट्टी के कटैया गांव पहुंचकर पुलिस की पिटाई से जख्मी मौलाना फ़िरोज से मुलाकात की और कहा कि प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता संघी मानसिकता के हैं। तेजस्वी यादव यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस में बड़ी संख्या में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की मानसिकता वाले अधिकारी आ गए हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने चेतावनी भी दी कि हम छोड़ेंगे नहीं। तेजस्वी यादव कल बेनीपट्टी गए थे। बेनीपट्टी में मौजूद अपनी पार्टी के नेताओं से तेजस्वी ने कहा कि आपलोग ऐसे पुलिस अधिकारी के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज कराइए। तेजस्वी ने इस घटना में शामिल पुलिस अधिकारियों के ख़िलाफ़ मानवाधिकार आयोग जाने की भी बात कही। बता दें कि मधुबनी के बेनीपट्टी में 29 जनवरी को वाहन चेकिंग के दौरान मौलाना फ़िरोज के साथ मारपीट करने का आरोप पुलिस पर लगा था। इसके बाद फिरोज को थाने से पीआर बांड पर छोड़ दिया गया था।

इस मामले में बवाल होने के बाद पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के आदेश पर डीएसपी मुख्यालय रश्मि ने मामले की जांच की और जांच के बाद पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया और थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी गौरव गुप्ता को पुलिस कार्यालय भेज दिया गया, लेकिन इस पूरे मामले में आरएसएस मानसिकता वाली बात उठाकर तेजस्वी यादव ने चुनाव के पहले इसे राजनीतिक रंग दे दिया है।

Share This Article