प्रेम प्रसंग में किशोर की ऑनर किलिंग: 3 आरोपी और एक नाबालिग गिरफ्तार

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

डेहरी-ऑन-सोन (रोहतास)।अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र के महुअरी गांव में सात दिन पहले लापता हुए किशोर की हत्या के मामले में रोहतास पुलिस ने तीन आरोपियों और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। सरस्वती पूजा विसर्जन के दिन लापता हुए 15 वर्षीय अंकुश राज (पिता- चितरंजन पासवान) की गुमशुदगी की शिकायत उसके परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी, जिसमें गांव के चार लोगों पर शक जताया गया था।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (डेहरी वन) के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाकर मामले की जांच की गई और हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई।

प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

डेहरी एएसपी सह एसडीपीओ कोटा किरण कुमार ने अकोढ़ीगोला थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। मृतक अंकुश राज और एक नाबालिग लड़की के बीच प्रेम संबंध था, जो दोनों एक ही गांव के निवासी थे। सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के बाद जब सभी लोग घर लौट गए, तब अंकुश और लड़की घर नहीं लौटे। बाद में दोनों को गांव के बाहरी क्षेत्र में पुआल के ढेर के पास देखा गया।

साजिश के तहत की गई हत्या

लड़की के परिजनों ने इसे परिवार की इज्जत से जोड़कर अंकुश की हत्या की साजिश रची। अमित कुमार (पिता- राधा पासवान), संतोष पासवान (पिता- नरेश राम), नवमी पासवान (पिता- अजय पासवान) और एक अन्य नाबालिग ने मिलकर अंकुश का गला घोंटकर हत्या कर दी और उसके शव को नहर में छिपा दिया, ताकि किसी को उस पर शक न हो।

गिरफ्तारी और जांच जारी

पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

पुलिस टीम को मिलेगा पुरस्कार

मामले की सफलतापूर्वक जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी में योगदान देने वाले पुलिस पदाधिकारियों – थानाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, अशोक कुमार पासवान, आनंद कुमार, सानू गुप्ता, संतोष पासवान और सशस्त्र बल को पुरस्कृत किया जाएगा।

Share This Article