धनसोई के परसदा में युवक की संदिग्ध हालत में मौत, पुलिस और एफएसएल टीम जांच में जुटे

Rahul K
By Rahul K
  • हत्या की आशंका, पुलिस और एफएसएल टीम ने घटना स्थल का किया दौरा, जांच जारी

सिटी पोस्ट लाइव

बक्सर। धनसोई थाना क्षेत्र के परसदा गांव में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एफएसएल टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में यह मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस इसे हत्या के कोण से भी जांच रही है।

जानकारी के अनुसार, परसदा गांव के रहने वाले 25 वर्षीय चतुरी चौधरी की पत्नी ने बताया कि असहनीय पेट दर्द के कारण उनकी मृत्यु हुई, लेकिन इस मामले में ग्रामीणों के बीच हत्या और आत्महत्या की अटकलें भी लगाई जा रही हैं। इस घटना के बारे में सूचना मिलने के बाद धनसोई थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश सिंह और एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर कुछ निशान पाए गए हैं, जिससे मामला और भी संदिग्ध हो गया है। पुलिस अब कई पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि चतुरी की मौत हत्या है या आत्महत्या।

Share This Article